Cyber Fraud: खोया हुआ प्यार वापिस कैसे मिलेगा ?

इंडिया में बहुत सारे नए फ्रॉड चालू है लेकिन अभी Astrology वशीकरण करने के नाम से आपसे पैसा लेते है और आपके साथ cyber fraud हो जाता है।Astrology vashikar ये दोनों फ्रॉड अभी चालू है इसके अंदर आपको पूरी तरसे ऑनलाइन फसाया जाता है और आपसे पैसे लिए जाते है। खोया हुआ प्यार वापिस कैसे मिलेगा ? गर्लफ्रेंड को वशीकर में कैसे करते है ?

गर्लफ्रेंड के ऊपर वशीकर कैसे करते है।

जैसे ही आपका ब्रेकअप हो जाता है उसके बाद आप गूगल पर ब्रेकअप के बारे में सर्च करते रहते हो। उसके बाद आपको इंस्टाग्राम और फेसबुक पर खोया हुआ प्यार वापिस कैसे मिलेगा इस तरीके ads दिखाई देते है। हमें भी उसकी जरुरत होती है हम उसके ऊपर क्लिक करते है तो हमें बाबा का नंबर मिल जाता है। जब हम उसको कॉल करते है तो वो हमारा brain wash कर देता है। जब हम उसको अपनी पूरी कहानी बताते है तो वो बाबा हमें हमारा खोया हुआ प्यार वापिस मिलवा देने का आश्वासन देता है और उसके लिए कुछ पूजा पाठ करना होगा ऐसा बोलता है।उसके लिए आपसे पैसे लेता है और बोलता है आपका और आपके बॉयफ्रेंड का फोटो और मोबाइल नंबर भेज दो.अभी २ घंटे में तुम्हारे बॉयफ्रेंड का कॉल आएगा। कॉल आपको उठाना नहीं है ऐसा बोलेगा। उसके बाद ये साइबर फ्रॉड लोग कुछ सॉफ्टवेयर का इस्तमाल करके आपके बॉयफ्रेंड का जो मोबाइल नंबर है वैसे हे आपके नंबर पर एक कॉल करवाते है उसके बाद हमें उस बाबा पर भरोसा हो जाता है और हम वो बाबा जो बोलेगा वो करने के लिए तैयार ररहते है। ऐसे हे करके बाबा आपसे और पैसा मागेगा और बोलेगा और हमें पूजा पाठ करना है इसलिए आप ऑनलाइन पैसा भेज दो। हम बाबा को पैसा भेजते हे रहते है उसके बाद बहुत सारा पैसा जाने के बाद हमें पता चल जाता है ये सब फ्रॉड हो रहा है। वो कोई बाबा नहीं रहता। वो एक साइबर फ्रॉड करने वाला बंधा रहता है उसके बाद वो साइबर फ्रॉड आपको ब्लॉक कर देगा।फिर आप को पूरी बात समज जाएगी की आपके साथ फ्रॉड हुआ है। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी रहती है ,आपके बहुत सारे पैसे चले जाते है। खोया हुआ प्यार वापिस कैसे मिलेगा ये सब बकवास की बाते होती है। आपका खोया हुआ प्यार कोई भी तांत्रिक बंगाली बाबा वापिस नहीं ला सकता।

बंगाली बाबा आपका खोया हुआ प्यार वापिस दिलवाता है की नहीं।

बंगाली बाबा या कोनसा भी बाबा आपका खोया हुआ प्यार वापिस नहीं ला सकता। ये फ्रॉड लोग ऑनलाइन ads चलाकर लोगो को उनके जाळ में फसाते है और आपसे बहुत सारा पैसा लेते है। खोया हुआ प्यार को वापिस आना है तो वो उसके मन से खुद आ जायेगा उसके लिए किसी भी बंगाली बाबा को पैसा देने की जरुरत नहीं है।

बंगाली बाबा या ऑनलाइन तांत्रिक की शिकायत कैसे करे।

अगर आपने बंगाली बाबा को ऑनलाइन पैसा दिया होगा तो उसके लिए आपको साइबर क्राइम में शिकायत करनी होगी। अगर बाबा के अकाउंट में पैसा रहेगा तो वो पैसा आपके अकाउंट में वापिस आ सकता है। जितनी जल्दी आप उसकी शिकायत करोगे उतना हे चांस ज्यादा रहता है आपके पैसे मिलने के।

साइबर क्राइम में ऑनलाइन रिपोर्ट कैसे करे।

खोया हुआ प्यार वापिस कैसे मिलेगा ?

खोया हुआ प्यार वापिस कभी नहीं मिलता। किसी भी बाबा को पैसा मत देना। नहीं तो आपके साथ फ्रॉड हो जायेगा।

गर्लफ्रेंड को वशीकर कैसे करे।

बंगाली बाबा जो भी आपको ऑनलाइन तरीके बताता है वो सब फेक होते है और आपसे पैसे लिए जाते है।

बॉयफ्रेंड को वशीकर में कैसे करते है।

बॉय फ्रेंड को हम वशीकर नहीं कर सकते। अगर उसका सच्चा आपसे प्यार होगा तो आपको वो मिल जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *